नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में साइबर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत साइबर स्वास्थ्य क्लब एवं बी.एड. विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “साइबर स्वच्छता एवं डिजिटल सुरक्षा” विषय पर नूर नगर में एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
बी.एड. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने स्थानीय लोगों को ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति सचेत किया। इस अभियान के तहत साइबर अपराधों जैसे फिशिंग, हैकिंग और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए एवं मजबूत पासवर्ड बनाने, सुरक्षित इंटरनेट ब्राउज़िंग और सोशल मीडिया सेटिंग्स के बारे में जानकारी दी गयी। नौशीन, प्रेरणा एवं अन्य छात्राओं द्वारा ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित रखने के तरीके समझाते हुए, बच्चों और युवाओं की साइबर सुरक्षा को लेकर माता-पिता को सतर्क किया गया। इस अभियान में छात्राओं द्वारा लोगों को सुरक्षित डिजिटल आदतें अपनाने और साइबर खतरों से बचने के लिए प्रेरित किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अंजू सिंह ने छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस जागरूकता अभियान के माध्यम से हम सभी को ऑनलाइन खतरों से सतर्क रहना और सुरक्षित डिजिटल आदतें अपनाना सीखना चाहिए, ताकि हमारा डिजिटल जीवन सुरक्षित और सुगम बना रहे।
साइबर हेल्थ क्लब संयोजक प्रोफेसर लता कुमार ने छात्राओं को भविष्य में भी इसी प्रकार के जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्रेरित किया। जागरूकता अभियान का आयोजन साइबर स्वच्छता क्लब सहसंयोजक डॉ. ऋचा राणा के द्वारा किया गया। इस आयोजन में डॉ. भावना सिंह, डॉ.शालिनी सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र एवं समस्त बी.एड. विभाग का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment