अरविंद कुमार सांगवान
नित्य संदेश, रोहटा: मेरठ-बडौत रोड पर आजमपुर गांव के सामने पीडब्ल्यूडी की बेश कीमती जमीन पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे की शिकायत के बाद शुक्रवार को तहसील प्रशासन व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल करते हुए पैमाइश कराई। इसके बाद अपनी रिपोर्ट टीम जिलाधिकारी को सौंपेगी।
इस संबंध में गांव आजमपुर निवासी ओंकार शर्मा पुत्र जगन्नाथ शर्मा ने जिलाधिकारी को एक लिखित पत्र देते हुए शिकायत की थी कि मेरठ-बड़ौत रोड पर आजमपुर गांव के सामने सड़क के बराबर में खसरा नंबर 1830 उसके बराबर में लोक निर्माण विभाग की अतिरिक्त भूमि खसरा नंबर 19, 20,22,25,27,28 व 29 क्षेत्रफल लगभग 5140 वर्ग मीटर जिसे गांव के कुछ दबंगों व भू-माफियि से मिले लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। इसी भूमि के बराबर में 60 वर्ष पुराना नाला भी है, जो वर्तमान हालात में चालू है। खसरा संख्या 2,24 व 26 में भी उक्त नाला अंकित है आरोप है कि नाले को तहसील कर्मियों ने उक्त स्थान पर अपने अभिलेखों में दर्ज नहीं किया था, जबकि इस स्थान के आगे पीछे दोनों तरफ नाल तहसील अभिलेखों में दर्ज है और मौके पर चल भी रहा है। इसी की आड़ में क्षेत्र के कुछ दबंग और भू-माफिया से मिले हुए लोगों ने उसकी पटरी पर बेश कीमती जमीन को कब्जा करके अवैध निर्माण कर रहे थे।
पीडब्ल्यूडी विभाग की कब्डाई गई बेश कीमती जमीन की शिकायत के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार आदेश कुमार,कानून को दिलशाद अली व पीडब्ल्यूडी विभाग के जेई सत्यप्रकाश, लेखपाल व तहसील प्रशासन की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता के सामने प्रकरण की मौके पर जाकर जांच की। जिसके बाद टीम ने अभिलेखों के आधार पर उक्त कब्जाई गई भूमि की पैमाइस भी कराई।कई घंटे तक चली पैमाइश और टीम के सामने की गई जांच पड़ताल को लेकर जहां भू-माफिया लोगों में लोगों में हड़कंप मचा रहा वहीं टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment