अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। डीपीएम पब्लिक स्कूल में महान संत और समाज सुधारक
रविदास की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव,
प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक
महान संत, कवि और समाज सुधारक थे, जिन्होंने समानता, भक्ति और प्रेम का संदेश दिया।
उन्होंने अपने समय में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान
दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने संत रविदास जी के दोहे, भजन एवं उनके जीवन
पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार
की उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्राप्त हुई।
No comments:
Post a Comment