रवि गौतम
नित्य संदेश, हापुड़। बुधवार को अपैक्स इंस्टीट्यूट में बहुजन कवि
सचिन कुमार निगम के द्वारा एमबीबीएस की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच संत रविदास की
648वीं जयन्ती मनाई गई, जिसमें समस्त इंस्टीट्यूट मेंबर मो. नासिर अली, मो. यूनुस अली,
मो. शहजाद सैफी, पवन गौतम आदि उपस्तिथि रहे। राष्ट्रीय बहुजन कवि सचिन कुमार निगम ने
काव्यपाठ किया। इस मौके पर चांदनी, ज्योति, अंकित निगम, सोनू, अब्बास, सोनिया, राहुल,
देवेंद्र व समस्त छात्र और छात्राए उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment