नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। आचार्य श्री श्रुत सागर महाराज एवं मुनि श्री अनुमान सागर महाराज जैन बोर्डिंग से किशन फ्लोर मिल जैन धर्मशाला मंदिर, तीरगरान मन्दिर से शारदा रोड पंचबालयती मंदिर से महावीर जयंती भवन पहुंचे, जहां मुनिराजो का भव्य स्वागत हुआ.
आचार्य श्री श्रुत सागर महाराज ने ओम नमः योग के साथ अपने प्रवचन में श्रावकों को षटआवश्यक व पांच अणुव्रत अहिंसा सत्य अस्तेय ब्रह्मचर्य अपरिग्रह व मद्य मांस मधु के बारे में विस्तार साथ साथ ही रस त्याग व स्वस्थ रहने के बारे में बताया, सुबह जल्दी उठें मन्दिर अवश्य जाएं, बच्चों को धार्मिक संस्कार दे ,समाज के प्रवक्ता सुनील जैन ने कहा, कल सुबह 8:00 बजे बृहस्पतिवार को सभी धर्मावलंबियों को इन्द्र इन्द्रानियो व गाजे बाजे के साथ अरुणम कॉलोनी में प्रस्थान करना है, 7 फ़रवरी से 12 फरवरी तक अरूणम कालोनी में पंचकल्याणक होना है, सभी धर्म लाभ ले।
अनिल जैन बर्फखाने वाले, प्रवीण जैन आलु वाले, वीरेंद्र जैन सरार्फ,राकेश जैन धीरज, प्रमोद जैन एडवोकेट, सुरेन्द्र जैन माला फ्लोर मिल्स,विनित जैन ,अनिल चेतन जैन आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment