रवि गौतम
नित्य संदेश, परिक्षितगढ। डीएम पब्लिक स्कूल में खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
विद्यालय डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी एवं बागेश्वरी चौधरी, प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया, मेरठ में आयोजित एम एस ए शूटिंग रेंज रोहटा रोड में अंडर 13 में नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, रेयांश चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही परीक्षित गढ़ ब्लाक स्तरीय खेलो में कबड्डी, वॉलीबॉल, 200 मीटर रेस, 800 मीटर रेस में भी डी एम पब्लिक स्कूल परीक्षित गढ़ के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें 200 मीटर रेस में जसप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान, 800 मीटर रेस में नव्या यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा कबड्डी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही वॉलीबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमें अर्श खान, जैद खान, नोमान, लवजीत गोदारा, संगम गोदारा आदि रहे, कबड्डी में हिमांशु वर्मा, तनिष्क शर्मा, देव महल, यश त्यागी आदि रहे।
शूटिंग में कोच आभास चौधरी, कबड्डी में कोच नितिन मलिक रूबी हूण का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक श्याम सिंह, पुष्कर मणि, मुनेंद्र त्यागी, बब्बू सिंह, राजकुमार, मनोज शर्मा, दीपा त्यागी, सरिता गोदारा, आदि उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment