अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। किसान नेता मोनू पवार घोरिया ने चेतावनी दी कि गिरफ्तारी और तानाशाही किसान की आवाज नहीं दबा सकती। मांग पूरी न होने पर आंदोलन करेंगे। प्रदेश में तानाशाह सरकार अपना रवैया दिखाकर जनता का उत्पीड़न करना चाहती है, पुलिस ने रामपुर घौरिया में भाकियू प्रदेश सचिव मोनू पवार की हाउस अरैस्टिग सुबह के समय ही घर पर कर दी। सब इंस्पेक्टर सहित समेत फोर्स लगा दी। उच्च अधिकारियों ने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। शाम के समय मुख्यमंत्री कार्यक्रम समापन होने के बाद किसान नेता ने विभिन्न समस्याओं को लेकर थाना प्रभारी इंदु वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कार्यक्रम समापन पर प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया को फ्री किया गया।
No comments:
Post a Comment