नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। कस्बा करनावल निवासी विकास स्वामी और उनके दोनों पुत्र इटली
के लिए रवाना हो गए हैं। गिनीज बुक कंपटीशन में वहां उनको शामिल होना है। तीनों पिता-पुत्र
करनावल सहित देश का नाम रोशन करेंगे। बता दें कि वे अब तक अनेकों रिकॉर्ड बना चुके
हैं।
गौरतलब है कि तीनों पिता-पुत्रों ने पांच रिकॉर्ड और हासिल किए हैं,
जिसमें अनमोल स्वामी (10 वर्ष) ने हैंड स्टैंड में 50 किलोग्राम वजन अपने दांतों से
उठाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आदित्य स्वामी ने 101 किलोग्राम वजन
हैंड स्टैंड में अपने दांतों से उठाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और इसी
के साथ मैंने हैंड स्टैंड पोजीशन में 101 किलोग्राम वजन अपने दांतों द्वारा उठाकर इंटरनेशनल
बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, इसी प्रकार हैंड स्टैंड पोजीशन में 121 किलोग्राम वजन
उठाकर लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। फिर माउंटेन पोज में अपने दांतों द्वारा
129 किलोग्राम वजन उठाकर USA बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अब उनके पास कुल 23 वर्ल्ड
रिकॉर्ड हो चुके हैं।
No comments:
Post a Comment