Breaking

Your Ads Here

Thursday, February 6, 2025

जयन्त चौधरी ने एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का किया उ‌द्घाटन


विदेशी भाषाओं और अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट के लिए एकेडमी युवाओं को करेगी सशक्त

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा शिक्षा मंत्रालय के राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का उ‌द्घाटन किया। यह एकेडमी विश्व स्तरीय कौशल विकास एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए डिज़ाइन की गई एक अत्याधुनिक संस्थान है। 

एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी भारतीय युवाओं और वैश्विक रोजगार अवसरों के बीच के गैप को भरने के लिए शुरू की गई एक ऐतिहासिक पहल है। यह संस्थान जर्मनी, जापान और इज़राइल जैसे देशों की स्किल डिमान्ड्स के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करते हुए सेन्टर ऑफ़ एक्सीलेन्स के रूप में काम करेगा। श्री चौधरी ने जर्मनी जाने वाले 11 उम्मीदवारों के दल को हरी झंडी दिखाई और एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी का दौरा किया। उन्होंने एकेडमी के प्रोग्राम में इनरोल हुए छात्रों से बातचीत की और सेन्टर में मौजूद एआई और वीआर फैसिलिटीज़, एडवान्स्ड लैब्स का भी अनुभव लिया। उन्होंने छात्रों से उनकी जीवन यात्रा के बारे में बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया।

अपने संबोधन में कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं शिक्षा राज्य मंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि "हमें यह पहचानना होगा कि युवा भारत, बैरियर्स को तोड़ रहा है, पारंपरिक करियर पाथ से आगे बढ़ रहा है और नए अवसरों की तलाश कर रहा है। एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी इस बदलाव का एक प्रमाण है, जोकि हमारे युवाओं को कौशल, आत्मविश्वास और ग्लोबल एक्सपोज़र से से सशक्त कर रही है जो उन्हें सफल बनाने के लिए आवश्यक है। एक शानदार इमारत और इन्फ्रास्ट्रक्चर महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी भी संस्थान की असली ताकत उसके लोग यानी प्रशिक्षक छात्र और प्रोग्राम हैं जो उसे आगे बढ़ाते हैं। हमारे स्किलिंग बजट को ₹3,300 करोड़ से बढ़ाकर ₹6,100 करोड़ करने के साथ हम इस एकेडमी जैसी पहलों को मजबूत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि युवा भारतीयों को उ‌द्योग संबंधित प्रशिक्षण, भाषा कौशल और सांस्कृतिक तत्परता मिल सके। 2047 तक विकसित भारत का निर्माण, वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार लोगों द्वारा होगा, और हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें वहाँ पहुँचने के लिए सही प्रकार से सहयोग मिले।" उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कौशल विकास के प्रति बहुत समर्पित हैं और हमारे मंत्रालय की उपलब्धियों पर गर्व करते हैं। पिछले बजट में घोषित स्किल इंडिया प्रोग्राम और आईटीआई के कायाकल्प का प्रोग्राम हमारे युवाओं को कौशल प्रदान करने की हमारी क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण प्रभाव डालेंगे।" इस सेन्टर का उ‌द्देश्य युवाओं को आज के प्रतिस्पर्धी ग्लोबल वर्कफोर्स में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। एकेडमी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भाषा के सर्टिफिकेशन में विशेषज्ञता रखती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि उम्मीदवारों को वैश्विक स्तर पर स्वीकृत की जाने वाले योग्यताएं प्राप्त हो सकें। इनमें जर्मन के लिए OSD और GOETHE सर्टिफिकेशन जापानी के लिए JLPT और अंग्रेजी के लिए ISLETS शामिल हैं, जिससे स्नातक छात्र ग्लोबल अवसरों के लिए अच्छी तरह से तैयार हो सकेंगे।

लोगों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सीईओ श्रीवेद मणि तिवारी ने कहा, "भारत को दुनिया की स्किल कैपिटल बनाने की हमारी यात्रा में, आज एक महत्वपूर्ण पल आया है क्योंकि हमारे माननीय मंत्री जयन्त चौधरी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करते हुए इस सेन्टर का उ‌द्घाटन कर रहे हैं। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम की रिपोर्ट कहती है कि अगले 25 वर्षों में, 100 करोड़ लोग ग्लोबल वर्कफोर्स में शामिल होंगे, जिसमें हर तीसरा और चौथा व्यक्ति भारतीय होगा। आने वाले वर्षों में यह सुनिश्चित होगा कि भारत ग्लोबल इकोनॉमी में एक प्रमुख भूमिका निभाए और डॉलर इकोनॉमी में महत्वपूर्ण योगदान दे। इस सेन्टर की हमारी पहल युवाओं को वर्ल्ड क्लास लैन्गुएज प्रोफिशिएन्सी और एडवांस्ड टेक्निकल स्किल्स से लैस करती है, जो उन्हें जर्मनी, जापान, इजराइल और यूके में करियर के लिए तैयार करती है। केयरगिविंग जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण और इन्डस्ट्री 4.0 के सपोर्ट के साथ, हम अपनी प्रतिभा को दुनिया के अवसरों के लिए तैयार कर रहे हैं।"
ग्रेटर नोएडा में एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की एक फ्लैगशिप पहल है, जो वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन प्रदान करके भारत के वर्कफोर्स को ट्रान्सफॉर्म करने के लिए समर्पित है। यह प्रमुख कौशल विकास संस्थान विदेशी भाषाओं, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार कौशल और एविएशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कोर्स प्रदान करेगा, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि भारतीय युवा अंतरराष्ट्रीय कैरियर के अवसरों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।

इस संस्थान में इंटरैक्टिव तकनीक से सुसज्जित आधुनिक क्लासरूम और सॉफ्ट स्किल्स और भाषा सीखने पर केंद्रित एडवांस्ड लैब हैं, जिनमें ऐसे संसाधन हैं जो व्यावहारिक प्रशिक्षण और लर्निंग के प्रैक्टिकल एप्लीकेशन को सक्षम बनाएंगे। एकेडमी में करियर गाइडेन्स और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए काउंसलिंग रूम भी शामिल हैं, जो छात्रों के बीच समग्र विकास को बढ़ावा देगा। 500 उम्मीदवारों को समायोजित करने वाली आवासीय सुविधाओं के साथ एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी एक ऐसा गहन शिक्षण वातावरण प्रदान करेगी जो शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास दोनों को बढ़ावा देगा।

सालाना 1,000 से अधिक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य के साथ, एनएसडीसी इंटरनेशनल एकेडमी स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रकार के जॉब मार्केट की मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। रोजगार क्षमता बढ़ाने के अपने मिशन के तहत, एकेडमी प्लेसमेंट सहायता प्रदान करेगी और अपने स्नातक छात्रों के लिए महत्वपूर्ण इंटरव्यू अवसरों की सुविधा के लिए इन्डस्ट्री लीडर्स के साथ साझेदारी स्थापित करेगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here