Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 25, 2025

रमजान माह में विद्युत एवं जलापूर्ति सूचारू करने की मांग

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मवाना। राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव यूसुफ कुरैशी के नेतृत्व में रमजान माह में विद्युत, जल आपूर्ति सुचारू करने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी प्रतिक्षा सिंह को ज्ञापन सौंपा।

राजद कार्यकर्ताओं ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि रमजान माह 2 मार्च से शुरू होने की संभावना है। इस दौरान सहरी में सुबह 2 बजे से लेकर छह बजे तक एवं शाम में अफतार के समय 5 बजे से लेकर रात्रि 11 बजे तक विद्युत की सुचारू रूप से आपूर्ति पूरे तहसील क्षेत्र में होनी चाहिए। तहसील क्षेत्र के किठौर, बहसूमा, परीक्षितगढ़, हस्तिनापुर, रामराज, फलावदा, शाहजहांपुर आदि कस्बों में मस्जिदों तथा मदरसों के आसपास में सफाई व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। कली चूना भी डलना चाहिए है। मवाना नगर जिसमें एक लाख से अधिक की आबादी है। इसमें सफाई व्यवस्था की अधिक आवश्यकता है और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि नगर से कूडा करकट को हटाया जाए। नगर में कई स्थानों पर विद्युत पोल एवं उनके तार जर्जर हालत में है, उन्हें तुरंत बदला जाए। रात्रि में मस्जिदों के पास पुलिस को निर्देश दिए जाए कि उक्त स्थानों पर गश्त हो। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जाटव, किसान सेल के जिलाध्यक्ष नावेद बब्लू, फैज आलम, अतहर अहमद सिद्दीकी एडवोकेट, मोहम्मद दाऊद, नईम राणा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here