सर्किट हाऊस में उप मुख्यमंत्री ने
अधिकारियों से जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था के संबंध में प्राप्त की जानकारी
शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सर्किट हाऊस में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा अधिकारियों से जनपद के विकास एवं कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभान्वित कराया जाये।
उन्होंने कहा कि जनपद की सुरक्षा व्यवस्था
की लगातार समीक्षा करते हुये कार्यवाही की जाये। शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं
गुणवत्तापरक सुनिश्चित किया जाये। सरकार की मंशा अनुरूप आमजनमानस के हितार्थ समग्र
रूप से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। पत्रकारों से वार्ता करते हुये उन्होंने कहा कि
आज सरकार अंतिम पायदान पर खड़े हुये गरीब, कमजोर व्यक्ति की चिन्ता करती है तथा उसको
सशक्त बनाने के लिए समग्रता से कार्यवाही करती है। संगम तट पर स्वतंत्र भारत के इतिहास
में बेहतर व्यवस्था के साथ महाकुम्भ का आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं के लिए अच्छी
से अच्छी व्यवस्था देने का प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है। सर्किट हाऊस आगमन पर
उप मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर महापौर हरिकान्त आहलूवालिया,
विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसएसपी विपिन
ताडा, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष
कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment