शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार निवासी रिटायर्ड दरोगा महेंद्र सैनी के आवास और प्रतिष्ठानों पर विजिलेंस की टीम ने छापा मार दिया। आय से अधिक संपत्ति का उन पर आरोप लगाया गया है।
गौरतलब है कि महेंद्र सैनी न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के मालिक हैं।
देर शाम तक छापेमारी जारी थी। इस दौरान महेंद्र सैनी और उनके बेटे से विजिलेंस की टीमें
पूछताछ करती रही। स्कूल और दो घरों छापेमारी की कार्रवाई की गई है। सूत्रों की माने
तो पिछले काफी समय से विजिलेंस की टीम महेंद्र सैनी की गोपनीय तरीके से जांच कर रही
थी। टीम ने काफी दस्तावेज, कंप्यूटर, लैपटॉप कब्ज़े में ले लिए हैं।
No comments:
Post a Comment