-मीटर लगाया जा रहा है निशुल्क, नहीं देना है कोई पैसा
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सकेत में पीवीवीएनएल एमडी
ईशा दुहन के निर्देशानुसार, स्मार्ट मीटर के प्रति जागरूकता अभियान के तहत पश्चिमांचल
इंफ्रा द्वारा छात्रों को स्मार्ट क्लास में वर्कशॉप के माध्यम से स्मार्ट मीटर के
प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान छात्रों को स्मार्ट मीटर के फायदे बताए गए। साथ ही छात्रों
और शिक्षकों को स्मार्ट मीटर लगवाने के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया
कि स्मार्ट मीटर बिल्कुल मुफ्त लगाए जा रहे हैं। यदि स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम का
कोई सदस्य पैसा मांगता है, तो तत्काल इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1912 पर कराए। साथ ही
छात्रों को शपथ दिलाई कि सभी अपने आस-पास रहने वाले लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे
बताएंगे और साथ ही जानकारी देंगे कि स्मार्ट मीटर बिल्कुल मुफ्त लगाए जा रहे हैं। साथ
ही ट्रेड वायरमैन उमेश कुमार के साथ विस्तार से स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन को लेकर चर्चा
हुई। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र व शिक्षक मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment