-भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की शिकायत
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया
ने बताया कि माधवपुरम की उचित दर की दुकान सी.सी.एस.3/2 को निरस्त कर दिया गया था,
परन्तु इसके पश्चात विभाग में राशन माफियाओं का खेल शुरु हो गया और दुकान को 10-12
किमी दूर पूनम त्रेहान की दुकान पर अटैच कर दिया गया।
संदीप तितौरिया ने आरोप लगाया कि अटैचमेंट के बाद पूनम त्रेहान ने
दुकान को निरस्त दुकान के पुराने संचालकों प्रमोद सिंघल व शिव कुमार को 10,000/-रुपये
प्रति माह के हिसाब से ठेके पर दे दिया और सी.सी.एस. 3/2 उचित दर की दुकान का संचालन
पुराने स्थान पर पुराने दागी लोगों के द्वारा ही किया जा रहा है। इसी प्रकार सीसीएस
3/2 दुकान से संचालित राजेन्द्र वीर नगर स्थित दुकान का अटैचमेंट भी इसके द्वारा
10-12 किमी दूर चन्द्र लोक स्थित मनीषा शाक्य के यहां कराया गया है। इस पूरे प्रकरण
में एक राशन माफिया व एक एआरओ की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। बताया कि एक राशन माफिया
ने एक ए.आर.ओ. से सांठ गांठ कर निरस्त दुकान के अटैचमेंट में अपनी हिस्सेदारी तय कर
दुकान का अटैचमैंट कर दिया है। इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया जिला
पूर्ति अधिकारी से मिले और उन्हें इस बात से अवगत कराया।
वर्जन
जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार से बात की गई तो इस सम्बन्ध में उन्होंने
जांच के बाद कार्रवाई की बात कहीं।
No comments:
Post a Comment