Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 4, 2025

डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। कस्बे के समीप स्थित डीपीएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बहसूमा के ऑडिटोरियम में मंगलवार को कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं की फेयरवेल पार्टी का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने प्रवेश द्वार पर फीता काट कर किया। इसके पश्चात विद्यालय सचिव व प्रधानाचार्य जिया जैदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय में सीखी गई नैतिक शिक्षाएं एवं ज्ञान उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा।विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने प्रधानाचार्य,सम्माननीय शिक्षकगण, और मेरे प्रिय साथियों, आज का दिन हमारे विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक दिन है। हम यहाँ अपने सीनियर साथियों को विदाई देने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह क्षण हमारे लिए गर्व और संवेदना दोनों से भरा हुआ है।

हम सभी जानते हैं कि स्कूल केवल किताबों और कक्षाओं तक सीमित नहीं होता, बल्कि यह हमारे व्यक्तित्व को आकार देने और हमें बेहतर इंसान बनाने का स्थान भी है।विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा हमारे शिक्षकगण ने हमें न केवल ज्ञान दिया, बल्कि हमें सही और गलत का भेद समझाया, जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।आज जब आप इस विद्यालय से आगे बढ़ रहे हैं, तो हम आशा करते हैं कि आप जहाँ भी जाएँ, अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। आपके संघर्ष और सफलता की कहानियाँ हमें भी प्रेरित करेंगी।

अंत में, मैं यही कहना चाहूँगा कि यह विदाई केवल शारीरिक रूप से अलग होने की है, हमारे दिलों में आपके लिए हमेशा स्थान रहेगा। आप जहाँ भी रहें, सफल हों और अपने सपनों को पूरा करें। सबसे पहले, मैं अपने विद्यालय के वरिष्ठ छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ। आपने न केवल अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और मित्रता की मिसाल भी कायम की है। आपका यह सफर केवल विद्या अर्जन का नहीं, बल्कि जीवन के अनमोल मूल्यों को सीखने और सहेजने का रहा है।इसके पश्चात कक्षा 11 की छात्राओं ने स्वागत गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा बुके देकर मुख्य अतिथि गण सचिव जगदीश त्यागी व विद्यालय प्रधानाचार्य जिया जैदी का स्वागत किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अनेक गेम और नृत्य प्रस्तुत किए। 

बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय सचिव जगदीश त्यागी ने कहा कि आने वाले समय में हमारे विद्यालय के बच्चे समाज में अनेक उच्च पदों को सुशोभित करेंगे और अपनी सुगंध से इस देश को महकायेंगे, लेकिन इन्हें कभी भी अपने विद्यालय को नहीं भूलना चाहिए। इस विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल मोनू तथा मिस फेयरवेल मिस्बाह, मिस्टर डीपीएम हनी, मिस डीपीएम निकिता त्यागी चुने गए। इस अवसर पर सभी बच्चों और अध्यापकों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here