Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

कब होगी अवैध निर्माण कराने वाले आवास विकास अधिकारियों पर कार्यवाही?

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप तितौरिया ने मुख्यमंत्री से अवैध निर्माण कराने वाले उप्र आवास विकास के भ्रष्ट अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा सेंट्रल मार्केट प्रकरण में जो फैसला दिया गया है, उसमें दुकानदारों के साथ ही अधिकारी भी बराबर के दोषी है। क्योंकि बिना इनकी मिलीभगत के इतनी बड़ी गिनती में अवैध निर्माण कैसे हो गए। तत्कालीन अधिशासी, अधिक्षण अभियंता और उनके कनिष्ठ अधिकारी तो दुकानदारों सें सुविधा शुल्क लेकर अवैध निर्माण कराकर भी बच गए। उन्होंने मुख्यमंत्री से इनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। मुख्यमंत्री को सूचित किया कि माधवपुरम स्कीम नंबर 10 में उप्र आवास विकास परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण जोर-शोर से चल रहे हैं। आवासीय भूखण्ड पर विवाह मण्डप, बड़ी बड़ी दुकानें व शोरुम बन गए हैं। कई मण्डपों में तो पार्किंग तक नहीं है। बिना स्वीकृत मानचित्र के अधिकारियों द्वारा कैसे अवैध निर्माण करा दिए गए हैं। इस सम्बन्ध में शीघ्र भारतीय किसान यूनियन इंडिया का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उप्र आवास विकास परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के भ्रष्टाचार से उन्हें अवगत कराकर कार्यवाही की मांग करेगा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here