अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। नगर में संत शिरोमणि रविदास जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। शौभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बैडबाजो के साथ झांकी आकर्षण का केंद्र रही।
संत शिरोमणि रविदास जयंती पर बैंडबाजो में बज रहे धार्मिक गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। इस मौके पर थाना प्रभारी इंदु वर्मा पुलिस फोर्स के साथ तैनात रही। बंता दे कि बुधवार को बहसूमा नगर में संत शिरोमणि रविदास जयंती का शुभारंभ हस्तिनापुर विधायक एवं राज्यमंत्री दिनेश खटीक और चेयरमैन सचिन सुकड़ी ने फीता काटकर किया। रविदास जयंती पर झांकी नगर के मोहल्ला सड़कवाला से शुरू होकर मोहल्ला मैन बाजार चैनपुरा, कैलाशपुरी से होती हुई मोहल्ला बंसी एवं बटावली रोड पर बनी रविदास धर्मशाला में संपन्न हुई। इस मौके पर राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने संत शिरोमणि रविदास के चरित्र पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद अरुण जाटव, राजू राठी, सभासद वीरेंद्र नागर, दीपक गुर्जर, मास्टर विकास,विष्णु जाटव, डॉक्टर , संदीप कुमार, सागर कश्यप, चीनू जाटव, मनीष अहलावत, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment