हजारों क्रिकेट प्रशंसको की भीड़ ने आस्ट्रेलियन गेंदबाज ‘ब्रेट ली’ का खड़े होकर जोरदार तालियां बजाकर एवं पुष्पवर्षा कर शानदार स्वागत किया
नित्य संदेश ब्यूरो
गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान में सबसे प्रबल दावेदार एवं वैंकटेश्वरा समूह के स्वामित्व वाली टीम ‘वैंकटेश्वरा लायन्स’ के मेंटर /चीफ कोच अंतरराष्ट्रीय आस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली ने पहुंचकर टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनको जीत का मंत्र दिया. बता दे कि बृहस्पतिवार से लखनऊ के के.डी.सिंह बाबु अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में “लीजैण्ड लीग क्रिकेट टेन-10” शुरू होने जा रहा है.
इस अवसर पर वैंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि ने ब्रेट ली को “जेंटलमैन गेम” क्रिकेट का आईकन बताते हुए कहा कि, ‘ब्रेट ली’ ने अपनी शानदार गेंदबाजी एवं उदार व्यक्तित्व के कारण पूरे विश्व के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में एक अलग जगह बनायीं है | वही विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवक्ता एवं प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि लखनऊ में होने वाली इस राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट लीग में ‘ब्रेट ली’ के शानदार दिशा-निर्देशन में वैंकटेश्वरा लायन्स इस लीग का चैम्पियन बनेगा |
श्री वैंकटेश्वरा विश्वविद्यालय / संस्थान के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में दोपहर 3 बजे अंतरराष्ट्रीय आस्ट्रेलियन क्रिकेटर ब्रेट ली के पहुंचने पर संस्थापक अध्यक्ष डा. सुधीर गिरि एवं मुख्य प्रवक्ता एवं विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी, वरिष्ठ आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के साथ-साथ प्रबंधन, विश्वविद्यालय प्रशासन एवं हजारों छात्र-छात्राओं ने पुष्प वर्षा एवं तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया | अपने सम्बोधन में ब्रेट ली ने कहा कि आज आई.पी.एल., लीजैण्ड लीग क्रिकेट, टेनिस बाल क्रिकेट लीग जैसे तमाम ऐसे प्लेटफार्म युवाओं के पास है, जिनसे उनके क्रिकेट की राष्ट्रीय टीम में चयन होने की संभावनाओं के साथ-साथ लाखों-करोड़ों रूपये एवं शोहरत कमाने का रास्ता खुलता है |
ब्रेट ली ने वैंकटेश्वरा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस समूह ने शानदार उच्च शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ रूरल क्षेत्र के युवाओं को क्रिकेट टीम में चयन करने का शानदार प्लेटफार्म दिया है | वैंकटेश्वरा ने साधनविहीन ग्रामीण युवाओं को राष्ट्रीय स्तर का मंच देकर उनको नयी दिशा देने का काम किया है | मैं वैंकटेश्वरा लायन्स क्रिकेट टीम का मेंटर /कोच होने के नाते विश्वास दिलाता हूँ कि वैंकटेश्वरा के शेर यह ट्राफी जीतकर नए आयाम स्थापित करेंगे |
वैंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डा. सुधीर गिरि ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ‘ब्रेट ली’ ने ‘वैंकटेश्वरा लायन्स’ का चीफ मेंटर बनकर हमें गौरवान्वित करने का काम किया है | हमारी शानदार एवं संतुलित खिलाड़ियों की क्रिकेट टीम इस ट्राफी की मजबूत दावेदार है| प्रतिकुलाधिपति डा. राजीव त्यागी ने कहा कि “लीजैण्ड लीग क्रिकेट” की इस सीरिज में करोड़ों के ईनामों से युवाओं के सपनों को नए पंख लगेंगे, जिसमें विजेता को दस लाख नगद एवं मैन ऑफ द सीरिज को शानदार चमचमाती लग्जरी कार मिलेगी | इसके अलावा एक दर्जन इलेक्ट्रॉनिक बाइक के साथ लाखों के कैश ईनाम मिलेंगे | यह नए क्रिकेट का नया शानदार स्वरूप है जिसमें लाखों युवाओं का स्वर्णिम भविष्य सुरक्षित है |
इस अवसर पर सीईओ अजय श्रीवास्तव, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्णकान्त दवे, कुलसचिव डा. पीयूष पांडेय, डा. राजेश सिंह, डा. आशुतोष, डा. दिनेश गौतम, डा. राजवर्धन सिंह, डा. योगेश शर्मा, डा. नीतू पंवार, डा. एना ब्राउन, डा. लक्ष्मण सिंह, एस.एस.बघेल, मारूफ चौधरी,तरुण कंबोज, अरुण गोस्वामी, पीआरओ श्री राम गुप्ता एवं मेरठ परिसर से निदेशक डा. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment