Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 2, 2025

पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया, सलोनी रही प्रथम

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम के बीoएडo विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य के निर्देशन में विभागीय परिषद के तत्वाधान मे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अंजु सिंह ने चयनित विभागीय परिषद कार्यकारिणी की छात्राओं एवं विभागीय परिषद के तत्वाधान में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता की विजयी छात्राओं को शुभकामनाएं एवम् आशीष वचन देते हुए कहा कि देश निर्माण की प्रक्रिया में शिक्षक एवम् छात्र दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, अतः अनुशासित रहकर छात्राओं को अपने कर्तव्यों का पालन कराना चाहिए। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर लता कुमार एवं महाविद्यालय की विभागीय परिषद संयोजक प्रोफेसर मंजू रानी ने विजय छात्रों को बधाई दी। विभागीय परिषद कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा वंदना अध्यक्ष पद पर, वृंदा उपाध्यक्ष, प्रेरणा अरोड़ा सचिव, सदस्य के रूप में शिवानी और जानवी चयनित की गई। 

तत्पश्चात मेहंदी प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण किया गया है. मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी एड प्रथम वर्ष की छात्रा सलोनी द्वितीय स्थान पर वृंदा तृतीय स्थान पर प्रेरणा एवं सांत्वना स्थान पर नौशीन एवं श्रुति रही. विभागीय परिषद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन डॉक्टर भावना सिंह एवं शालिनी सिंह ने किया गया। इस अवसर पर बीएड विभाग डॉ. आशीष पाठक, डॉ. रतन, डॉ. ज्ञानेंद्र, डॉ. ऋचा राणा उपस्थित रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here