Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 2, 2025

इमामबारगाहों और अज़ाखानों को रंगीन लाइटों से सजाया, देश की तरक्की, खुशहाली, अमनोअमान की दुआ मांगी

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। हजरत इमाम हुसैन अ0स0 के यौमे विलादत (जन्म दिवस) पर जै़दी फार्म, शास्त्री नगर, लोहिया नगर सहित शहर में जश्न और खुशी का माहौल रहा। इमामबारगाहों और अज़ाखानों को रंगीन लाइटों से सजाया गया और हुसैनी अकीदतमंदों ने शमा रोशन करके चरागां किया और देश की तरक्की, खुशहाली, अमनोअमान की दुआ के साथ-सथ अपनी मुरादें मांगी। 
 
इस दौरान कौमी एकता मार्ग स्थित राम बाग कालोनी में सैयद बाकिर जैदी रि0 सहायक कमिश्नर, डा0 रेहान जै़दी सर्जन व सगीर जै़दी, सुहेल जै़दी की जानिब से हज़रत इमाम हुसैन की सबील लगायी गयी, जिसमें राहगीरों के लिये काॅफी व खानपान की व्यवस्था रही. कार्यक्रम का संचालन कर रहे अली मिशन सोसायटी के संयोजक अली हैदर रिज़वी ने कहा कि दीन-ए-इस्लाम के उसूलों को अपनाकर मुस्लिमों ने महाकुंभ प्रयागराज में आये श्रद्धालुओं के लिये मस्जिदों, इमामबारगाहों, कालिजों, मदरसों और अपने घरों के न सिर्फ दरवाजे खोल दिये बल्कि उनकी सभी जरूरतों को पूरा करके इन्सानियत का पैगाम दिया। 

इस दौरान मौलाना राशिद अली, हाजी खुर्शीद जै़दी, दिलबर जै़दी, हाजी अमीर अहमद, हैदर अब्बास रिज़वी ने अपनी तकरीर में हुसैनियत का पैगाम दिया। इसके अतिरिक्त जैदी नगर सोसायटी चौक पर सबील हज़रत इमाम हुसैन में शर्बत, फल वितरित किये गये जावेद रज़ा, अयाज़ हुसैन, अली मेहदी ने इमाम हुसैन की शान में ‘‘यह ना पूछिए क्या हुसैन है’’ पढ़कर माहौल को खुशगवार बना दिया इस दौरान आशी जै़दी, मौ0 जै़दी सहित बड़ी संख्या में हुसैनी अकीदतमंद मौजूद रहे। 

इसी क्रम में सैक्टर 4 शास्त्री नगर स्थित शाह जलाल हाल और कर्बला जैदी सोसायटी में आयोजित महफिल में अनेकों शायरों ने कसीदे पढ़े इससे पूर्व इमाम बारगाह पंजेतनी से हुसैनी अकीदतमंदों के जुलूस के साथ अलम-ए-मुबारक हज़रत अब्बास बरामद करके कर्बला सोसायटी में नस्ब किया गया। उधर शहर घंटाघर स्थित अजाखाना शाहे कर्बला मंसबिया में मरहूम रियाज हादी की जानिब से स्थापित हुसैन डे, महफिल में अनेकों शायरों ने इमाम हुसैन की शान में कसीदे पढ़े और मुख्य वक्ता मौलाना गुलजार जाफरी ने इमाम हुसैन की अहमियत और फजीलत ब्यां की समापन पर इस्तफा हादी, अब्बास मुर्तजा हांदी की जानिब से अकीदतमन्दों के लिये नियाज़ नजऱ का अहतमाम रहा। 
इन सभी कार्यक्रमों का लाईव टेलिकास्ट हुसैनी इन्कलाब चैनल के निदेशक हैदर अब्बास रिज़वी व टीम द्वारा किया गया। कल भी हज़रत अब्बास के जन्म दिवस पर जश्न का माहौल इसी तर्ज पर रहेगा। 

 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here