Breaking

Your Ads Here

Tuesday, February 4, 2025

छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एन. ए. एस. इंटर कॉलेज के प्रांगण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश एवं जिला विज्ञान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मंडलीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी डॉक्टर वी.के. सिंह ने फीता काटकर किया। इस विज्ञान प्रतियोगिता का मुख्य विषय था- वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान। इसमें मेरठ मंडल के प्रायः सभी जनपदों,जैसे- मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर एवं बागपत के जनपदीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिला विज्ञान क्लब की ओर से कार्यक्रम समन्वयक दीपक शर्मा ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने छात्रों को विज्ञान के क्षेत्र में बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। 

विद्यालय प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा ने नवागत जिलाधिकारी डॉ.वी. के. सिंह का वाचिक स्वागत किया और उनके अनुभवों का लाभ मेरठ को मिलेगा, ऐसी कामना की। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्हें इस बात के लिए प्रेरित किया कि वे हमेशा अपनी सोच को वैज्ञानिक रखते हुए राष्ट्र और समाज की उन्नति में सहायक अनुसंधान को करने का प्रयास करेंगे। छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल का मूल्यांकन प्रमोद भूषण शर्मा, डॉ. प्रशांत कुमार गुप्ता, आशीष कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, मोहनलाल एवं संतोष कुमार ने किया।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डी.पी.एस. नोएडा के यश को प्राप्त हुआ, जिसने अर्ली डिटेक्शन आफ राइस ब्लास्ट सिस्टम बनाया। यश को पुरस्कार के रूप में रुपया 10000 प्रदान करने की घोषणा की गई। दूसरा स्थान वी.आर.एस.बी. इंटर कॉलेज, कलौंदा, गौतमबुद्ध नगर के उत्कर्ष को प्राप्त हुआ, जिसने आटोमेटिक स्पीड कंट्रोलर बनाया। उत्कर्ष को रुपया 7000 देने की घोषणा की गई। तीसरा स्थान एन. ए. एस. इंटर कॉलेज, मेरठ के लोकेश को प्राप्त हुआ, जिसने हथकरघा से संबंधित प्रोजेक्ट बनाया। लोकेश को ₹5000 प्रदान करने की घोषणा की गई।
पांच छात्रों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार प्रति छात्र ₹2000 की दर से प्रदान किया गया। 

इन छात्रों के नाम इस प्रकार हैं- 
आदित्य (शिवचरण इंटर कॉलेज, बुलंदशहर), गुरुदत्त सेन (विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बुलंदशहर), मोहम्मद गुफरान (श्री सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज, हापुड़), सूरज (एसजेपीएस, निजामपुर, हापुड़)। कार्यक्रम में सह जिला विद्यालय निरीक्षक सुश्री पारुल वर्मा, विद्यालय के शिक्षक श्री राजकुमार शर्मा, डॉ.सत्य प्रकाश शुक्ल, श्रीमती शशीबाला, अश्वनी कुमार, वीरेंद्र कुमार भगत, पंकज गुप्ता, राकेश कुमार, डॉ.सोहन पाल सिंह, डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह, श्रीमती सरिता सिंह, डॉ. दीपक कुमार तोमर, डॉ. स्वाति शर्मा, श्री रजत कुमार बालियान, श्री अक्षय पाराशर, श्रीमती आकांक्षा एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम के समन्वयक वरिष्ठ विज्ञान शिक्षक दीपक शर्मा रहे। कार्यक्रम का समापन हृषीकेश भास्कर यशोद (आयुक्त, मेरठ मंडल) की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।  मंडलायुक्त ने ट्रायल एंड एरर की प्रक्रिया को अपनाकर निरंतर समावेशी अनुसंधान को करते रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ इस तरह के कार्यों को आयोजित कराने के लिए संबंधित जिम्मेदारों को उत्साहित करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती आभा शर्मा ने आए हुए अतिथियों एवं विभिन्न जनपदों के सम्मानित शिक्षकों व छात्रों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here