अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। नेशनल माइनॉरिटी फ्रंट के अध्यक्ष हाजी जीएम मुस्तफ़ा का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। वह 22 साल तक मेरठ जमीयत उलेमा हिन्द के अध्यक्ष भी रहे और 15 साल तक उत्तर प्रदेश अमीन के भी अध्यक्ष रहे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ मैराजुद्दीन अहमद के बेटे एडवोकेट बदर महमूद व फ़ैज़ महमूद ने हाजी जीएम मुस्तफ़ा के निधन पर दुख व्यक्त किया। एडवोकेट बदर महमूद ने कहा कि हाजी जीएम मुस्तफ़ा से उनके पारिवारिक सम्बंध रहे है। वह साधारण स्वभाव के धनी होने के साथ हमेशा लोगो की मदद के लिए काम करते रहे। फ़ैज़ महमूद ने कहा कि हाजी जीएम मुस्तफ़ा ने माइनॉरिटी के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का काम किया है। उनकी ख़िदमत हमेशा याद की जाएगी। इस मौके पर सरदार कर्मेन्द्र सिंह, चौधरी यशपाल सिंह, अनम शेरवानी, हाजी मोइनुद्दीन पहलवान, सलीम सिद्दीकी ने ख़िराजे अक़ीदत पेश करते हुए मरहूम की मग़फ़िरत के लिए दुआ की।
No comments:
Post a Comment