Breaking

Your Ads Here

Friday, February 7, 2025

बीएनजी स्कूल मेरठ ने पांच विकेट से जीता टूर्नामेंट


 

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। ONG इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन मुख्यातिथि के रूप में अतहर अली (चीफ रेफरी),  बीएनजी स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव कुमार अग्रवाल, विद्यालय के निर्देशक डॉ. अनुभव गुप्ता और प्रधानाचार्या डॉ. अनुरंजनी अग्रवाल उपस्थित रहीं।

 

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने तीसरे दिन मैच शुरू होने से पहले प्रतिभाग किए गए स्कूलों से आए विद्यार्थियो की टीमों को खेल के नियमो से अवगत कराया और उन्हें शपथ दिलाई। बताया कि खेल आपसी भाईचारे का प्रतीक है, इसमे किसी की हार जीत नहीं होती है। इसके बाद फाइनल में पहुंची दो टीमें हैरिटेज अकादमी की ए टीम व बीएनजी स्कूल मेरठ के बीच फाइनल मैच हुआ।

पहले सेमीफाइनल में टॉस जीतने के उपरान्त हैरिटेज अकादमी की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में 137 रन बनाये और उसके विपक्ष हैरिटेज अकादमी की बी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 60 रन ही बना पाई। हैरिटेज अकादमी की ए टीम के खिलाड़ी मास्टर आरव सिंह ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की। सभी मैचों में दर्शकों की भीड़ लगी रही। मैदान बच्चों की करतल ध्वनियों व किलकारियो से गूंज रहा था जन रोमांच से भर उठे थे। दूसरा सेमीफाइनल मैच बीएनजी स्कूल मेरठ व इक्लव्य पब्लिक स्कूल की टीम के बीच हुआ, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएनजी स्कूल मेरठ टीम ने दस ओवर में 158 रन बनाए। विपक्षी इक्लव्य पब्लिक स्कूल गाजियाबाद टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दस ओवरों में 125 रनों पर सिमट गई। बीएनजी स्कूल मेरठ टीम के खिलाड़ी मास्टर हनी ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

फाइनल मैच में टॉस जीतने के उपरान्त हैरिटेज अकादमी की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस ओवरों में 88 रन बनाए। विपक्षी टीम बीएनजी स्कूल मेरठ ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल ट्राफी का विजेता रहा। बीएनजी स्कूल टीम के खिलाड़ी मास्टर जिवेश ने मैन ऑफ द मैच ट्राफी हासिल की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here