Breaking

Your Ads Here

Friday, February 7, 2025

अपना दल (एस) की मासिक बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ: अपना दल (एस) कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई, सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल व पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा संगठन विस्तार पर चर्चा करते हुए पार्टी की नीतियों को गांव गांव तक पहुंचाने पर चर्चा की गई।

नवीन गोयल निवासी रोहटा रोड को पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। जिला अध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल संसद से लेकर सड़क तक पिछड़ों, शोषितों की आवाज उठाती है। बैठक में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार, प्रदेश महासचिव विधि मंच चौ. कृपाल सिंह, प्रदेश महासचिव सहकारिता वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपा लोधी, जिला महासचिव बलीचंद पाल, महानगर अध्यक्ष राजू रौंदिया, जिला कोषाध्यक्ष पवन वर्मा, दक्षिण अध्यक्ष फौलाद कुरैशी, जिला सचिव गण बलराम चौधरी, पंकज वर्मा व चतरसेन, नवीन गोयल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here