अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध एवं भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश अभियान को परवान चढ़ाते हुए जिले के कप्तान विपिन ताड़ा के निर्देश पर बहसूमा थाना प्रभारी इंदु वर्मा की थाना की पुलिस टीम जी जान से अपराध रोकने में जुटी हुई है। चाहे वह महिला पुलिस एंटी रोमियो टीम हो या क्षेत्र में तैनात हल्का इंचार्ज हो सभी अपनी अपनी ड्यूटी पर अपने क्षेत्र में दमदार कार्य प्रणाली का उदाहरण पेश कर रहे हैं।
हर रोज की तरह थाना प्रभारी इंदु वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नगर की छोटी-छोटी गलियों में पैदल गश्त कर नगरवासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। इस दौरान नगरवासियों द्वारा थाना प्रभारी इंदु वर्मा के कार्य प्रणाली की सराहना कर रहे हैं। शनिवार देर शाम थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने पुलिस टीम के साथ नगर के चौराहों, मुख्य सड़क, बाजार व बाईपास तिराहे तक रोड पर पैदल गश्त कर चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने तथा नियम विरुद्ध वाहन चलाने पर कार्रवाई की गई।वहीं थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि यह पैदल गश्त निरंतर चलती रहेगी।
No comments:
Post a Comment