Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

डी मोंटफोर्ट एकेडमी में कक्षा 12 के विद्यार्थियों हेतु भव्य विदाई समारोह का आयोजन


अर्जुन देशवाल 
नित्य संदेश, बहसूमा। डी मोंटफोर्ट एकेडमी में शनिवार को कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पवित्र हवन से हुआ। धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। 

इस अवसर पर मिस्टर डी मोंटफोर्ट का खिताब तेशब्दवीर सिंह को मिला, जबकि मिस डी मोंटफोर्ट के रूप में सिमरन कौर को चुना गया। इस विशेष अवसर पर अकादमिक निदेशक डॉ. के.के. शर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए, जिसमें उन्होंने विद्यालय में बिताए गए यादगार पलों को संजोया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और भी संगीतमय बना दिया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में सफलता के लिए प्रेरित किया।

समारोह के अंत में सभी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, और विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी, जो यादगार पलों से भरपूर रही। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्या नीना पांडे, प्रताप सिंह, नितिन चावला, दीपक चौधरी, अतुलित सिंघल, सुरेंद्र गुप्ता, उबेद, प्रशांत अहलावत, सुधीर पाल और अशोक चौधरी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here