Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

समाधान दिवस में आई चार शिकायतें, मौके पर ही निस्तारण


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शनिवार को थाना परिसर में लगे समाधान दिवस में मात्र चार शिकायतें आई, जिनका संबंधित कर्मचारियों को मौके पर भेज कर निस्तारण करा दिया गया। 

थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि समाधान दिवस में चार शिकायतें आई। जिसमें क्षेत्र के गांव बटावली निवासी सेवासिंह पुत्र सतपाल सिंह ने उनके खेत के बराबर में उनकी मेड तोड़कर पापुलर के पेड़ लगाए जाने की शिकायत की। उसके बाद बटावली प्रमोद पुत्र रूडे सिंह ने उनके खेत के बराबर में पेड़ लगाए जाने को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें थाना प्रभारी ने हलका इंचार्ज को मौके पर भेज कर निस्तारण करा दिया। वहीं दूसरी ओर पुष्पादेवी पत्नी ऋषिपाल निवासी ग्राम मोडकला ने उनकी जमीन पर बैनामा कराए जाने को लेकर एक शिकायती पत्र दिया। वहीं विजयपाल पुत्र टूण्डा निवासी तजपुरा ने अपने भाई पर खेत में गेहूं की फसल में फावड़ा चलाकर गेहूं खोद देने की शिकायत की। थाना प्रभारी ने मौके पर संबंधित कर्मचारियों को भेजकर निस्तारण करा दिया है। इस मौके पर उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह, उपनिरीक्षक यशपाल गौतम, धनवीर सिंह, सोनू चौधरी, कानूगो तिरमल सिंह, उपनिरीक्षक मुनेश गौतम, रामराज चौकी प्रभारी अमित मिश्रा, लेखपाल सुनील वत्स, उत्कर्ष कुमार, निशांत कांबोज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here