Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ




अनम शेरवानी 
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग व उत्तर प्रदेश आर्म रेस्लिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ जी.के थपलियाल ने किया। उन्होंने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आर्म रेसलिंग एक ऐसा खेल है जो शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में मदद करता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शल्या राज व कार्यकारी अधिकारी डॉ कृष्णा मूर्ती ने प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन किया। उन्होंने प्रेषित सन्देश में कहा कि खेलों से विद्यार्थियों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा, परिश्रम की भावना भी उत्पन्न होती है, जो बच्चों को अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। प्रतियोगिता के पहले दिन, विभिन्न वजन वर्गों में मैच आयोजित किए गए। प्रत्येक मैच में प्रतिभागियों ने अपनी ताकत और स्थिरता का प्रदर्शन किया। जूरी ने प्रत्येक मैच का मूल्यांकन किया और विजेताओं का चयन किया।

 विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग प्रमुख डॉ. संदीप कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने में मदद करती है। इस अवसर पर एसआरडी गर्ल्स पीजी कॉलेज से डॉ बरखा भारद्वाज, उत्तर प्रदेश आर्म रेस्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रवीण जादौन, सचिव तरुण मल्होत्रा उपाध्यक्ष डॉ राहुल राज , पर्यवेक्षक एशिया रेफरी लक्ष्मण सिंह भंडारी, डॉ अनोज राज, डॉ अभय शंकरगौड़ा, पीपीडी निदेशक ई आकाश भटनागर मौजूद रहे।

शारीरिक शिक्षा विभाग की तरफ से डॉ प्रवीण कुमार, डॉ मंजू अधिकारी, डॉ दीपक राघव, डॉ अतुल तिवारी, डॉ अंकित सिंह जादौन, डॉ निशांत कुमार व शुभम राठी का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने विश्वविद्यालय की मेजबानी की प्रशंसा की और कहा कि यह प्रतियोगिता उनके लिए एक यादगार अनुभव रही।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here