नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। थाना क्षेत्र के
गंगनहर कांवड़ मार्ग पर गांव कपसाड़ के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार
में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना
पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। शवों का पंचनामा
भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजियाबाद के सराय नगर
थाना निवासी नकुल कश्यप (33) और मनप्रीत (35) अपने दोस्त हिमांश व रोहित के साथ खतौली
शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर गांव
कपसाड़ के पास पहुंचे तो उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी भंयकर
थी कि कार में सवार चारों युवक फंस गए। नकुल कश्यप और मनप्रीत की मौत पर ही मौत हो
गई, जबकि हिमांश व रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घटना की सूचना
पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार से चारों को बाहर निकाला।
इसके बाद घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से हालत गंभीर देखते
हुए मेरठ रेफर कर दिया। वहीं, मृतकों के शवों का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के
लिए भेज दिया। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया।
No comments:
Post a Comment