Breaking

Your Ads Here

Sunday, February 23, 2025

मेरठ पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर कवि ने किया आभार व्यक्त

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। दो दिन पूर्व एक ट्वीट के माध्यम से क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन ने जानकारी दी थी कि उनकी प्रोग्राम मैनेजर के साथ अज्ञात व्यक्ति ने अश्लील हरकतें की हैं।

उन्होंने बताया था कि उनकी मैनेजर अपना कार्य पूर्ण कर साकेत चौराहे से गंगानगर स्थित अपने घर को ऑटो से निकली, तभी पीछे से एक मनचला स्कूटी पर आया और अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो निकालकर युवती पर गंदी फब्तियां कसने लगा। इस बात का ट्वीट कवि ने मुख्यमंत्री को किया, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस और मेरठ पुलिस को भी टैग किया गया था। मेरठ पुलिस ने मामले को हाथोंहाथ लिया और सख्त कार्रवाई करते हुए केवल 6 घंटों में दोषी युवक को ढूंढ निकाला और उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा कि उन्होंने थानाध्यक्ष लालकुर्ती से फोन पर बात की तो उन्होंने पूरे मामले पर की गई कार्यवाही से उनको अवगत करवाया। सौरभ जैन सुमन ने ट्वीट एवं फेसबुक पोस्ट लिखकर उत्तर प्रदेश एवं मेरठ पुलिस का आभार व्यक्त किया और मुख्यमंत्री को जनता की ओर से विश्वास कायम रखने की बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here