रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। काया कल्प टीम शामिल चिकित्सक ने सीएचसी के अंर्तगत ग्राम बली, खजूरी व असलीपुर में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया।
काया कल्प टीम में शामिल चिकित्सक डॉ. इफ्तिखार ने सीएचसी के अंर्तगत ग्राम बली,
खजूरी व असीलपुर में बने आरोग्य आयुष्मान मंदिरों की गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने
साफ-सफाई, पेय जल, रख-रखाव, विद्युत उपकरण आदि की जांच की। साथ ही ग्राम बली सीएचओ
रिजवान, खजूरी सीएचओ शबनम व असलीपुर सीएचओ जितेंद्र से स्वास्थ्य संबधित प्रश्न पूछे
और मरीजों को उपचार के साथ मधुर व्यवहार करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि काया
कल्प अवार्ड में उत्तर प्रदेश में प्रथम आयुष्मान आरोग्य मंदिर का एक लाख, जिला स्तर
पर प्रथम को 50 हजार रुपए की धनराशि सरकार द्वारा दी जाएगी। सांत्वना पुरस्कार पर 25
हजार दिए जाएंगे। इस दौरान बीपीएम इकरार अहमद, एएनएम ब्रजबाल, अमृता, लता, आशा आदि
मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment