रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। लखनऊ से आए ऑडिटरों ने सरकारी एंबूलेंस 102 व 108 का निरीक्षण किया। 17 फरवरी को मंडलीय स्तर की रिफ्रेसर ट्रेनिंग में एबुलेंसकर्मियों को मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके, इसके बारे में सिखया जाएगा।
सरकार द्वार चलाई जा रही 102 व 108 एंबुलेंस का निरीक्षण लखनऊ से आए ऑडिटर मुकुल
व अभिषेक ने डॉ. सरित तोमर की निगरानी में किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जीवन रक्षक
दवाइयां, ऑक्सीजन सिलेंडर, बीपी मशीन आदि उपकरणों की जांच की। एंबुलेंस कर्मियों को
मरीजों से अच्छे बर्ताव करने के लिए निर्देश दिए, वहीं चिकित्सक डॉ. सरित तोमर ने एबुलेंस
कर्मियों को बीपी जांचना, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को उपचार व गंभीर मरीजों की
समय पर उपचार देने के लिए कहा।
ईमएटी शुभम यादव द्वारा उनके सवालों का सही जवाब देने व 102 एबुलेंस का बेहतर रख
रखाव मिलने पर सरहाना की। इस दौरान ईमएटी करण, सतेंद्र, चालक शाहनवाज जय सिंह, प्रेमपाल
भारत मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment