नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा की प्रचंड जीत पर भाजपा के
वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा
कि यह विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण,
अंत्योदय व विकासपरक नीतियों पर जनता - जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है।
उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा की जीत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य
नाथ के नाम और उनके किए विकास की जीत है। दिल्ली के केजरीवाल की सरकार की नींव झूठ
पर टिकी थी, पाप का घड़ा एक दिन टूटता है, जो आज दिल्ली की जनता ने झूठों की सरकार
के क़िले को तोड़ दिया। 'आप-दा' सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टिकरण
की सारी सीमाएं लांघ दी थी। आज दिल्ली उनके झूठ, छल और प्रपंच से मुक्त होकर प्रगति
और प्रतिष्ठा के नए युग में अपनी यात्रा आरंभ कर रही है। यह जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित
भारत' के भाजपा के संकल्प को साकार स्वरूप प्रदान करेगा।
No comments:
Post a Comment