Breaking

Your Ads Here

Saturday, February 8, 2025

शोभित विवि में रक्तदान शिविर और वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ समापन

 


-ट्रॉफी पाकर खिले विजेता छात्रों के चेहरे, कुलाधिपति ने दिया ‘सशक्त भारत’ का संदेश 

डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का शानदार समापन हुआ। इस अवसर पर कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणा दिवस के अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय एवं प्यारे लाल शर्मा गवर्नमेंट हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर से हुई। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने स्वयं रक्तदान कर इस कार्य की शुरुआत की। विश्वविद्यालय के छात्रों और पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए 100 यूनिट रक्तदान किया, जिसके लिए उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौराना खेलों में जोश दिखा, विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल से सम्मानित किया गया। संयोजक डॉ. दिव्या प्रकाश, राज किशोर सिंह, जितेंद्र जादौन, राजेश पांडे और डॉ. नेहा त्यागी के साथ विश्वविद्यालय के सभी डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं नॉन-टीचिंग स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

कुलाधिपति का प्रेरणादायक संदेश 

"खेल केवल जीतने का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और एक सशक्त भारत के निर्माण का आधार है। हर युवा को अपने अंदर खेल भावना विकसित करनी चाहिए, क्योंकि यही आगे बढ़ने की असली प्रेरणा है।

खेल महोत्सव में प्रदर्शन करने वाले विजेता:

400 मीटर दौड़ (बालक) – चिराग राघव (प्रथम), प्रिंस (द्वितीय), आर्यन कुमार (तृतीय)

100 मीटर दौड़ (बालिका) – अनन्या शर्मा (प्रथम), वंशिका शर्मा (द्वितीय), मानवी त्यागी (तृतीय)

हाई जंप – अंकित कुमार यादव (प्रथम), दीपक कुमार (द्वितीय), हासिब आलम (तृतीय)

वेस्ट टू बेस्ट – अंशु कुमारी की टीम (प्रथम), अनीका की टीम (द्वितीय), सृष्टि कुमारी की टीम (तृतीय)

वाल पेंटिंग – अर्पिता राज की टीम (प्रथम), प्रियांशी की टीम (द्वितीय), रिया बर्मन की टीम (तृतीय)

वॉलीबॉल – दीवान ग्रुप की टीम विजेता

योग रन – राजन (प्रथम), मुस्कान (द्वितीय), श्लोक पांडेय (तृतीय)

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here