शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। थाना लिसाडीगेट पुलिस ने हत्या की घटना का चंद घंटे में ही खुलासा कर दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्यारे की उम्र 19 साल है.
कार्यवाहक प्रभारी / निरीक्षक अपराध चमनप्रकाश शर्मा ने बताया कि इरशाद पुत्र नवाबुद्दीन निवासी नीचा सद्दीक नगर नियर सद्दीकिया मस्जिद द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि कासिफ पुत्र आसिफ ने अपने एक-दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके चाचा हाजी ग्यासुद्दीन पुत्र बाबू चौकरात निवासी गुलजार इब्राहीम, अल्लादिया मस्जिद के सामने, थाना ब्रहमपुरी (उम्र 65 वर्ष) की चाकू मारकर हत्या कर दी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 147/2025 धारा 103 (1),3(5) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया।
थाना लिसाडी गेट पर दो टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के मात्र 06 घंटे मे अभियुक्त कासिफ (उम्र 19 वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment