नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। सोमवार सुबह 5 बजे से भी पहले बहुत तेज आवाज में मस्जिद पर लगा सायरन बोलने लगा। ऐसा लगा जैसे कोई आपातकाल की स्थिति हो। उस सायरन की तेज ध्वनि से कवि सुरभ जैन सुमन की नींद खुल गई, फिर वो सो नहीं पाए।
बतौर कवि सौरभ जैन सुमन, वो देर रात तक कविता लिख रहे थे। अमूमन देर से सोने के कारण वो सुबह देर से ही उठते हैं, लेकिन आज सुबह रमज़ान के कारण बहुत तेज ध्वनि में सायरन घनघना उठा। सायरन की ध्वनि केवल तेज नहींति अपितु बेहद भयावह थी। जिस कारण उनकी नींद खुल गई और फिर वो सो ही नहीं सके। इस संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करके जानकारी दी और मांग की कि तत्काल इन सायरनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। उनका कहना है कि यदि विशेष समुदाय के लोग अपने घरों में ही घडी में अलार्म लगा लें तो पूरा मोहल्ला न जागे।
उन्होंने कहा कि सायरन की ध्वनि इतनी तीव्र होती है कि किसी को हृदयाघात भी हो सकता है, तबियत खराब भी हो सकती है। इस ट्वीट में सौरभ जैन सुमन ने मुख्यमंत्री के साथ साथ उत्तरप्रदेश पुलिस, मेरठ पुलिस, एडीजी मेरठ, डीएम मेरठ आदि को भी टैग किया है।
No comments:
Post a Comment