अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में चल रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
फाइनल मैच बनारस और स्पोर्ट्स
कॉलेज लखनऊ के बीच खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने पेनल्टी शूटआउट के दौरान
4-2 से जीत दर्ज की। कार्यक्रम का शुभारंभ जनरल मोहन सिंह खेल मैदान पर मुख्य अतिथि
अपर आयुक्त अमित कुमार सिंह, प्रतिकुलपति कर्नल डॉ. देवेन्द्र स्वरूप, क्षेत्रीय क्रीड़ा
अधिकारी अतुल सिन्हा, मेरठ फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंह, उपाध्यक्ष रिचा सिंह,
सुभारती शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप
कुमार ने मैदान पर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर किया। प्रदेश स्तरीय जूनियर फुटबॉल
प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक लेफ्टिनेंट डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि खेल निदेशालय,
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में 8 दिवसीय प्रदेश स्तरीय जूनियर फुटबॉल
प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रदेश भर से लगभग 400 खिलाड़ी
शामिल रहे, लीग मैचों मे कुल 101 एवं पूरी प्रतियोगिता मे 115 गोल किए गए, जिनमें सबसे
अधिक बनारस ने 31 उसके बाद स्पोर्टस कॉलेज
लखनऊ ने 13 goal लगाकर शीर्ष दो में अपना स्थान बनाया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय युवाओं को खेल
के क्षेत्र में प्रतिभावान बना रहा है। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग से लेफ्टिनेंट
डॉ. संदीप कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. मंजू अधिकारी, डॉ. दीपक राघव, डॉ. अतुल तिवारी,
डॉ. अंकित सिंह जादौन, डॉ. निशांत कुमार, शुभम राठी, कपिल शाक्य आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment