Breaking

Your Ads Here

Tuesday, March 4, 2025

शिविर में सड़क सुरक्षा थीम के अंतर्गत किया गया कार्यक्रम

 


डा. पूजा राय

नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सड़क सुरक्षा थीम के अंतर्गत कार्यक्रम कराए गए। स्वयं सेविकाओं नेहा नागर, शगुन, भूमिका, मुस्कान, खुशी, लेखिता, लाएबा आदि के द्वारा शिविर स्थल की साफ-सफाई की गई। इसके पश्चात माही, पलक, मानसी के द्वारा सभी को दैनिक प्रार्थना, लक्ष्य गीत आदि कराया गया। 

शिविर के प्रथम सत्र में प्राचार्या प्रोफेसर किरण प्रदीप उपस्थित हुई। उन्होंने स्वयंसेविकाओं से शिविर में चल रहे कार्यक्रमों के अनुभव के विषय में पूछा और उन्हें ऐसे ही समाजसेवी कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वयंसेविकाओं ने सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित पोस्टर बनाएं एवं रंगोली बनाई। शिविर के अंतिम सत्र में संभागीय परिवहन अधिकारी अमित तिवारी एवं उनके सहयोगी नमित एवं बंटी उपस्थित हुए। साथ ही उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। शिविर का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राय के द्वारा किया गया। आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here