विश्वास राणा
नित्य संदेश, मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में विख्यात कवि कुँवर बेचैन की स्मृति में शानदार “काव्य संगौष्ठी ‘काव्यांजलि’ एवं साहित्य सम्मान समारोह” का शानदार आयोजन किया गया।
आस्ट्रेलिया से आए कवि
युगल प्रगीत कुँवर एवं भावना कुँवर के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों एवं
साहित्यकारों ने कवि कुँवर बेचैन की स्मृति में एक से एक बढ़कर शानदार प्रस्तुति देकर
सभी से हिन्दी को अपने कामकाज, व्यवहार एवं व्यापार की भाषा बनाने की पुरजोर वकालत
की। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सुधीर गिरि ने प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी के
साथ मिलकर कवियो एंव साहित्यकारों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। काव्य
संगौष्ठी ‘काव्यांजलि’ एवं साहित्य सम्मान समारोह” का शुभारम्भ समूह अध्यक्ष सुधीर
गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, कुलपति प्रो. (डा.) कृष्ण कान्त दवे, देश की
अन्तर्राष्ट्रीय कवयित्री डॉ. मधु चतुर्वेदी, मुख्य अतिथि कुँवर बेचैन के सुपुत्र कवि
प्रगीत कुँवर एवं पुत्रवधू डा. भावना कुँवर आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख
दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर सलाहकार आरएस शर्मा, कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डेय,
डॉ. राजेश सिंह, डॉ. रामकुमार, मारूफ चौधरी, डा. श्री राम गुप्ता, स्मिता चंद्रा, डॉ.
विकास कुमार पाण्डेय, डॉ. आरती गुप्ता, डॉ. अंजलि भारद्वाज, डॉ. पूर्वा बाला, तनु व्यास,
मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शानदार संचालन नर्सिंग विभाग से स्मिता ने किया।
No comments:
Post a Comment