Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 1, 2025

जीटीबी क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट की बारीकियां सीखेंगे बच्चे

 


-20 मार्च से शुरू होगी क्रिकेट एकेडमी, पुरुष और महिला दोनों ले सकेंगे प्रशिक्षण

नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। आस-पास के गावों व शहर में क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्‌देश्य से कैंट स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में जीटीबी क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत होने जा रही है। 20 मार्च से यहां बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी शनिवार को स्कूल में आयोजित पत्रकारवार्ता में चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह सालवान, प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह व क्रिकेट कोच अतहर अली ने दी। क्रिकेट कोच अतहर अली के द्वारा ही यहां बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि बच्चों में छिपी हुई क्रिकेट प्रतिभाओं व खेल प्रेमी बालक व बालिकाओं की आगे निकलकर उन्हें उनके सही मुकाम तक पहुंचाना मुख्य उ‌द्देश्य है। लाड़ियों के भविष्य को उज्जवल बनाने में जीटीबी क्रिकेट एकेडमी महत्वपूर्ण योगदान देगी। एकेडमी में 7 वर्ष से 10 वर्ष व 11 वर्ष से 14, 15 वर्ष से 19 वर्ष तक के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के लिए क्रिकेट से सम्बंधित सामान एकेडमी में उपलब्ध रहेगा। एकेडमी में दो प्रशिक्षण पिच व एक पिच क्रिकेट मैचों के लिए तैयार की गई है। इस मौके पर सरदार यशकरण सिंह सालवान, रजनीश कौशल समेत आदि लोग रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here