Breaking

Your Ads Here

Saturday, March 1, 2025

सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। कनोहर स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया।स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर पहुंचकर वहां साफ- सफाई तथा बैठने की व्यवस्था की।

शिविर के उद्घाटन समारोह में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डा.) किरन प्रदीप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राय के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य के बारे में चर्चा की गई तथा इस सात दिवसीय विशेष शिविर की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी भी दी गई। श्री राम सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य अनिल कुमार पंवार ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here