डा. पूजा राय
नित्य संदेश, मेरठ। कनोहर स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा श्रीराम सरस्वती शिशु मंदिर में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन का थीम स्वच्छता पर आधारित था।
सर्वप्रथम
स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर पहुंचकर वहां की साफ- सफाई तथा बैठने की व्यवस्था
की। इसके पश्चात सभी स्वयं सेविकाओं ने
मिलकर शिविर स्थल पर साफ सफाई की, पानी का छिड़काव किया, पौधों को पानी दिया तथा बैठने की व्यवस्था की। इसके बाद स्वयंसेविका सपना,
आकांक्षा, कनिष्का के द्वारा सभी को लक्ष्य गीत दैनिक प्रार्थना
इत्यादि कराया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूजा राय ने सभी
छात्राओं से वार्ता की एवं जीवन में चुनौतियों का सामना किस प्रकार करें, छात्र जीवन में किस प्रकार की समस्या या मानसिक तनाव होता
है इत्यादि के विषय में सभी स्वयंसेविकाओं से चर्चा की तथा सभी ने अपने विचार
व्यक्त किए।
इसी क्रम में सभी ने स्वच्छता जागरूकता संबंधी पोस्टर बनाएं। शिविर में सपना, प्राची, शैली, रितु माही, साक्षी,आकांक्षा लेखिता, कनिष्का सहित 50 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। शिविर का संयोजन एवं संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. पूजा राय के
द्वारा किया गया। इसके सफल आयोजन में संजीव माहेश्वरी तथा सुरेश चंद्र प्रजापति का
विशेष सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment