नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत बालिका वर्ग की बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
विश्वविद्यालय खेल परिसर स्थित इंडोर बैडमिंटन कोर्ट में किया गया। यह प्रतियोगिता
कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला के मार्गदर्शन एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक
प्रोफेसर दिनेश कुमार के नेतृत्व में संपन्न हुई।
प्रतियोगिता
के समन्वयक डॉ. सीपी सिंह व सह समन्वयक डॉ. अनिल कुमार यादव, ई विजय कुमार राम, ई विजय सिंह, डा. निधि भाटिया, डॉ. वंदना राणा, डा. धर्मेंद्र प्रताप आदि रहे। मुख्य अतिथि प्रो. एस एस
गौरव, प्रो. संजय कुमार ने
अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों के अकादमिक
विकास के साथ-साथ मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए आवश्यक
हैं। जिससे उनके संपूर्ण व्यक्तित्व का भी विकास होता है, साथ ही ऐसी प्रतियोगिताएं खेल अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं।
विश्वविद्यालय हमेशा से खेल गतिविधियों को बढ़ावा देता आया है और आगे भी ऐसे आयोजन
किए जाते रहेंगे। इस आयोजन में सभी छात्रावासों के
वार्डन, सहायक वार्डन एवं हॉस्टल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विशेष रूप से रवींद्र सिंह, रमिता चौधरी, पूनम शर्मा, कृष्ण पाल, सबलू कुमार, शुभम की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा।
No comments:
Post a Comment