Breaking

Your Ads Here

Sunday, March 2, 2025

कुंवर शेखर विजेंद्र की बिहार के राज्यपाल से मुलाकात

 




नित्य संदेश ब्यूरो 

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं एसोचैम राष्ट्रीय शिक्षा परिषद के अध्यक्ष कुंवर शेखर विजेंद्र ने पटना का दौरा किया और गांधी संग्रहालय में आयोजित हरिजन सेवक संघ के केंद्रीय बोर्ड और सलाहकार परिषद की बैठक में भाग लिया।

इस बैठक में सामाजिक न्याय, सशक्तिकरण और जनकल्याण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान कुंवर शेखर विजेंद्र ने बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से भेंट की। इस मुलाकात में गांधी जी के विचारों, समानता, शिक्षा और समाज के विकास को लेकर चर्चा हुई। कुंवर शेखर विजेंद्र ने राज्यपाल के मार्गदर्शन और प्रेरणादायक विचारों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने गांधी जी के सिद्धांतों को अपनाते हुए सामाजिक समरसता और शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण को विकसित भारत का मूल मंत्र बताया। पटना की यह यात्रा उनके समाज सुधार और शिक्षा के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता का हिस्सा थी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here