तीन खालिस्तानी आतंकवादी ढेर, दो एके 47 और ग्लॉक पिस्टल समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद
नित्य संदेश एजेन्सी
पीलीभीत। पूरनपुर इलाके में यूपी और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन खालिस्तानी आतंकवादी मारे गए। यह ऑपरेशन रविवार की रात चलाया गया, जिसमें खालिस्तानी कमांडो फोर्स के सदस्य गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि, और जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह ढेर हो गए। इनके पास से दो एके-47 राइफल, दो ग्लॉक पिस्टल, और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
आतंकियों की पहचान और आरोप
- गुरविंदर सिंह (25 वर्ष), पुत्र गुरुदेव सिंह, निवासी मोहल्ला कलानौर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
- वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि (23 वर्ष), पुत्र रंजीत सिंह उर्फ जीता, निवासी ग्राम अगवान, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
- जसनप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह (18 वर्ष), निवासी ग्राम निक्का सूर, थाना कलानौर, जिला गुरदासपुर, पंजाब।
- तीनों आतंकियों पर हाल ही में पंजाब के गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले का आरोप था।
बरामद हथियार02 एके-47 राइफल02 ग्लॉक पिस्टल
No comments:
Post a Comment