Breaking

Your Ads Here

Sunday, December 22, 2024

डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता में मेरठ की पूनम को मिला प्रथम पुरस्कार

सपना साहू 
नित्य संदेश, इंदौर: बहुप्रतीक्षित डॉ. प्रेमकुमारी नाहटा कहानी प्रतियोगिता (2024) के विजेता प्रतिभागियों की घोषणा कर दी गई. प्रथम स्थान मेरठ की पूनम को मिला है. 

लिस्ट की घोषणा 
*प्रथम पुरस्कार* :-पूनम राणा (मेरठ)
कहानी शीर्षक--'शिकार'
पुरस्कार राशि--₹10,000/-

*द्वितीय पुरुस्कार* :-सोनू यशराज (जयपुर)
कहानी -- 'उस रात ये उसकी सुबह थी'
पुरस्कार राशि--₹5000/-

*तृतीय पुरुस्कार*--(दो विजेता प्रतिभागी) :-
1, गरिमा जोशी पंत (इंदौर)
कहानी--'अनसुनी अनुसुइया'
पुरस्कार राशि--₹3000/

2, शैली बक्षी खड़कोतकर (भोपाल)
कहानी--'शांति अनुष्ठान'
पुरस्कार राशि ₹3000/-

*विशेष अतिरिक्त पुरस्कार*-
चूंकि यह कहानी बहुत अच्छी लगी इसलिए इस पुरस्कार की घोषणा बाद में की गई ...
*शिवानी शर्मा*-- (जयपुर)
कहानी--'ताहि का बख्तर बने...ताहि की शमशीर'
पुरस्कार राशि ₹1000/-

प्रतियोगिता काफ़ी तगड़ी थी, कहानियों के विषय भी विविधतापूर्ण व लीक से हट कर थे तथा विभिन प्रान्तों से कई सारी कहानियाँ आई थी। आयोजकों ने बताया कि हम इस प्रतियोगिता को पूरी पारदर्शिता के साथ अपने तीन निर्णायकों के नम्बरों के आधार पर घोषित करते हैं तथा दिए गए नियमों के पालन करते हुए जिन कहानियों की शब्द संख्या अधिक हैं, जिनमें कागज़ के दोनों और लिखा हैं या जिस कहानी में नाम लिख दिया है उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है।

1 comment:

  1. सभी विजेताओं को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ 💐💐
    आयोजकों को साधुवाद और मेरी कहानी को विशेष स्नेह देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

    ReplyDelete

Your Ads Here

Your Ads Here