Breaking

Your Ads Here

Wednesday, December 25, 2024

जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मेरठ के सभागार में लाइव प्रसारित किया गया कार्यक्रम


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ: प्रधानमंत्री के "सहकार से समृद्धि की परिकल्पना के अनुरूप सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मेगा इवेन्ट कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें  केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री तथा  सहकारिता मंत्री के उद्बोधन कार्यक्रम को जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मेरठ के सभागार में लाइव प्रसारित किया गया। 

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा 10000 नव गठित बी-पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ किया गया। जिला सहकारी बैंक लि. मेरठ के सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता विमल कुमार शर्मा (अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक लि०, मेरठ) द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चौ. यशवीर सिंह (चेयरमैन, उ०प्र० राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, मेरठ मण्डल, डीडीएम नाबार्ड, मेरठ, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता, मेरठ, जिला सहकारी बैंक लि०, मेरठ के संचालक गण, सचिव/ मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अन्य विभागीय व बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको व कभको द्वारा कृषकों के हित में उर्वरक के सन्तुलित प्रयोग आदि विषय पर प्रभावी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में जनपद के सहकारिता विभाग / मत्स्य विभाग / दुग्ध विभाग द्वारा नव गठित पैक्स के निबन्धन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कृषकों को के०सी०सी० का वितरण किया गया। विगत तीन वर्षों में सबसे अच्छा लेन-देन करने वाले कृषको को पुरस्कृत किया गया। 

जनपद में जिला सहकारी बैंक लि०, मेरठ की शाखा चितमाना, मोहिउद्दीनपुर व जानी के शाखा प्रबन्धकों को बैंकिंग व्यवसाय में उत्कृष्ट कार्य हेतु पुरस्कृत किया गया। जनपद में सबसे ज्यादा नैनो यूरिया का वितरण करने, जनऔषधि चलाने, सी०एस०सी० केन्द्र पर अच्छा कार्य करने एवं जनपद में अच्छा कार्य करने हेतु बी-पैक्स के सचिव/ कर्मचारियों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। 

कार्यक्रम में बैक अध्यक्ष द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी "सहकार से समृद्धि" के अन्तर्गत ऐसे ग्राम पंचायत जहां दुग्ध/ मत्स्य समितियां गठित नही है, वहां बैंक से सम्बद्ध बी-पैक्स द्वारा संबंधित व्यवसाय किये जाने, क्षेत्र के कृषि स्नातकों, पशुपालकों, मत्स्यपालको आदि को बैंक/पैक्स से वित्तपोषित कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने, पैक्स द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यों एवं सहकारिता के महत्व के संबंध में अपने विचार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here