नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। विक्टोरिया पार्क निकट पुलिस लाईन्स में आयोजित मेरठ महोत्सव मे सायं 04ः00 बजे वैकल्पिक ऊर्जा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रुप से यूपीनेडा में इम्पैन्लड समस्त वेण्डर्स एवं जैव ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत फर्म मै0 बुलन्द बायो एनर्जी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजनार्न्तगत सोलर सिस्टम लगाकर अनुदान का लाभ उठाए जाने हेतु सभी उपस्थित जनों का आहवान किया गया। तदोपरांत बुलन्द बायो एनर्जी के प्रतिनिधि द्वारा जैव ऊर्जा/बायो ऊर्जा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई, तत्पष्चात मै0 स्टार वे एनजी प्रा0लि0 से अनुराग शर्मा द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभ एवं उसपर मिलने वाले अनुदान के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराई गई, इस अवसर पर श्री अंकित गुप्ता, हरि लाठे, शगुन, गर्वित, अभिनव द्वारा भी पीएम सूर्य घर योजना की विडियो के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर लगभग 150 जनसामान्य/अन्य विभागों के कर्मचारी/अधिकारी द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment