मंत्री ने भमौरी स्थित शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले संग्रहालय तथा शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण की योजना का किया शिलान्यास
नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ: आज मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उप्र जयवीर सिंह द्वारा पांचली खुर्द स्थित धन सिंह कोतवाल स्मारक पर पहुंचकर कोतवाल धन सिंह की प्रतिमा का माल्यार्पण किया गया तथा वहां पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित की जा रही आर्ट गैलरी के भवन का भी निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् मंत्री द्वारा ग्राम भमौरी स्थित शहीद स्मारक पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित किये जाने वाले संग्रहालय तथा शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण की योजना का शिलान्यास किया गया।
मंत्री द्वारा अपने सम्बोधन में बताया गया कि मेरठ मंडल पर लगभग रुपये 234 करोड़ की योजनाएं पर्यटन विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है, जो क्रियान्वयन की विभिन्न अवस्थाओ में है। पर्यटन विभाग द्वारा भमौरी शहीद स्थल के सौन्दर्यीकरण तथा संग्रहालय के निर्माण पर रुपये 2 करोड़ 34 लाख की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने बताया कि धनसिंह कोतवाल आर्ट गैलरी के निर्माण पर लगभग रुपये 99 लाख की परियोजना पर्यटन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री ऊर्जा डा. सोमेन्द्र तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment