Breaking

Your Ads Here

Saturday, December 7, 2024

पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन, कैडेट्स ने झंडा दिवस पर आकर्षक पोस्टर निर्मित किए


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ. शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान तथा महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत के निर्देशानुसार एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा.) लता कुमार के संयोजन में सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस मनाया गया। 

इस अवसर पर कैडेट्स द्वारा विविध आयोजन किए गये। सर्वप्रथम इस अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कैडेट्स ने झंडा दिवस पर आकर्षक पोस्टर निर्मित किए। एनसीसी अधिकारी लैफ़्टि. प्रो. लता कुमार  ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस की आवश्यकता और शहीदों के बलिदान से  कैडेट्स को परिचित कराते हुए बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस या झंडा दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के कर्मियों के कल्याण हेतु भारत की जनता से धन-संग्रह के प्रति समर्पित एक दिन है। यह 1949 से 7 दिसम्बर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है- १. युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, २. सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु, ३. सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु। इस दिवस पर धन-संग्रह सशस्त्र सेना के प्रतीक चिन्ह झंडे को बाँट कर किया जाता है। इस झंडे में तीन रंग (लाल, गहरा नीला और हल्का नीला) तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करते है।

इस अवसर पर कैडेट्स ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये । तत्पश्चात कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर और आस पास के क्षेत्रों में दान पेटिका के साथ लोगों से संपर्क कर झंडे के द्वारा उनका सम्मान किया और सैनिकों के लिए धनराशि एकत्रित की। सर्वप्रथम कैप्टन (डा.) लता कुमार ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के झंडा लगाकर सम्मान किया। प्राचार्य ने भी सैनिकों के लिए धनराशि प्रदान की तथा  एनसीसी इकाई द्वारा सैनिकों के परिवारों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कैडेट्स को राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया। 

एनसीसी अधिकारी कैप्टन (डा.) लता कुमार, प्रो. गीता चौधरी, प्रो. स्वर्णलता कदम, डा पंकज शर्मा, एन ए एस कॉलेज, डा आर सी सिंह, डा दीपा गुप्ता, डा आवेश कुमार, डा रतन सिंह, डा ज्ञानेन्द्र कुमार, कार्यालय कर्मी श्री कृष्ण पाल, श्री विपिन कुमार, कैंटीन संचालक श्री संजीव, शोध छात्र, स्थानीय नागरिकों तथा एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं ने भी धनराशि में योगदान किया।

आयोजन में अंडर ऑफिसर फरहा, सार्जेंट अनीशा , कॉरपोरल पूजा, लांस कॉरपोरल आरुषि सिंह , नेहा, पायल, कैडेट आँचल, सहित 35 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here